4 वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकत का आरोपी स्कूल कैब ड्राइवर गिरफ्तार



● नंदग्राम थाना क्षेत्र की घटना ने मचाई सनसनी
● पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को दबोचा
● एसीपी पूनम मिश्रा ने दी जानकारी, आगे की कार्रवाई जारी

गाजियाबाद। थाना नंदग्राम क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल कैब ड्राइवर द्वारा कथित रूप से अश्लील हरकत की गई। इस संबंध में बच्ची की मां द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान मिंटू रावत (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में राजनगर स्थित एक सर्वेंट क्वार्टर में रह रहा था और मूल रूप से अमरोहा जिले के सिरौली गांव का निवासी है। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है और अभिभावकों के बीच बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता उत्पन्न हो गई है।

Please follow and like us:
Pin Share