संजय सिंह का बड़ा बयान: वक्फ संशोधन बिल में सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं





गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गाजियाबाद में आयोजित दुर्गा सप्तमी के फलाहार कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कई अहम खुलासे किए। यह कार्यक्रम कवि नगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया था। संजय सिंह ने बताया कि वे वक्फ संशोधन बिल की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सदस्य थे, लेकिन उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को समिति ने नज़रअंदाज़ कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि 2013 में भाजपा द्वारा समर्थित बिल का मसौदा वर्तमान विधेयक में भी शामिल किया गया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि सरकार की मंशा अब भी स्पष्ट नहीं है। आर्थिक मुद्दों पर चिंता जताते हुए, उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीनों में शेयर बाजार में 94 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक संकेत है। साथ ही शिक्षा क्षेत्र पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि 11 लाख से अधिक बच्चों ने सरकारी स्कूल छोड़ दिए हैं, जो व्यवस्था की गंभीर विफलता को दर्शाता है। उन्होंने बढ़ती महंगाई पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह आम जनता की कमर तोड़ रही है और सरकार इसके समाधान के बजाय प्रचार में व्यस्त है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार पर संजय सिंह ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा,बड़े समूहों से गलतियां होती हैं और उन्हीं गलतियों से सीखने का मौका भी मिलता है। आम आदमी पार्टी आत्ममंथन कर रही है और भविष्य में और बेहतर होकर सामने आएगी।

Please follow and like us:
Pin Share