


● बीजेपी विधायक और पुलिस में झड़प, धरने पर बैठे नंदकिशोर गुर्जर
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में रविवार को धार्मिक यात्रा के दौरान हंगामा हो गया। बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा आयोजित राम कलश यात्रा को पुलिस ने अनुमति न होने के कारण बीच में ही रोक दिया। इसके बाद माहौल गरमा गया और विधायक व पुलिस के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और पुरुष शामिल थे। लोग फूल बरसाते हुए और धार्मिक नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हो रहे थे। पुलिस के रोकने पर विधायक ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई। आरोप है कि इस दौरान हुई झड़प में विधायक गुर्जर के कपड़े फट गए। घटना से नाराज विधायक सड़क पर ही समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। समर्थकों ने ‘योगी-मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई लोग प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि जब यात्रा की जानकारी इलाके में पहले से थी, तो पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? क्या प्रशासन को पहले से इसकी तैयारी नहीं करनी चाहिए थी? अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।यह मामला धार्मिक आयोजनों की अनुमति, कानून व्यवस्था और नेताओं के प्रशासन से टकराव का नया मुद्दा बन गया है।