“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, परिवहन अनुभाग-3 के पत्र के द्वारा दिनांक 02.10.2024 से 16.10. 2024 तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इसी कम में आज दिनांक 16.10.2024 को “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” समापन कार्यक्रम काइस्ट टू डीम्ड यूनिवर्सिटी, नन्दग्राम गाजियाबाद में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी जनमानस को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जानकारी दी गयी और अपने सम्बोधन में कहा गया कि सड़क सुरक्षा के बारे में नागरिकों में जागरूकता दिखायी दे रही है और ऐसे जागरूकता कार्यक्रम सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होनें परिवहन विभाग को इसके लिए अनेकानेक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री पियूष कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) गाजियाबाद द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी को भली भांति समझे तथा दूसरों को समझायें एवं सड़क पर वाहन चलाते समय स्वयं व दूसरों की जान की रक्षा करें तथा मार्ग पर दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता कर गुड सेमिरेटियन बने।
उक्त कार्यक्रम के अन्त में श्री राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) गाजियाबाद द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से अपील की गयी कि बिना वैध ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन संचालित न करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहन के संचालन के समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, लेन ड्राइविंग नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया गया और यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलायी गयी।
उक्त कार्यक्रम में श्री गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद, श्री पियूष कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) गाजियाबाद, श्री राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), श्री अमित राजान राय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्री मनोज कुमार मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), एवं विश्वविद्यायल के प्रधानाचार्य सहित 300 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गाजियाबाद।