राष्ट्रीय सैनिक संस्था टीम ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती मनाई

PU



ज्ञान सिंह ने कहा,देश को आजादी सत्याग्रह से नहीं बल्कि वीरों के बलिदान से मिली

गाजियाबाद – गुरुवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला कार्यालय 10 डी आईकॉन अपार्टमेंट सेक्टर 6 वैशाली की गाजियाबाद इकाई द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गई। इस अवसर पर गाजियाबाद इकाई के सभी सदस्यों द्वारा एक स्वर में नेताजी को परमवीर चक्र तथा भारत रत्न देने की मांग की गई। इस अवसर पर संस्था के महासचिव चंदन सिंह ने कहा कि नेताजी ने अपने दम पर आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। एक तिहाई फौज की शहादत के बाद अंग्रेजों को करारी शिकस्त दी। गौरव सेनानी ज्ञान सिंह ने कहा कि भारत के ऐसे वीर महापुरुष को अभी तक परमवीर चक्र और भारत रत्न न देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें प्रथमिकता के आधार पर भारत रत्न और परमवीर चक्र मिलना चाहिए। इस अवसर पर आज कई नए सदस्यों को सदस्यता भी दिल दिलवाई गई इस अवसर पर गणेश दत्त, राजेंद्र त्रिपाठी, सी के शर्मा, युवा इकाई के पुष्कर सिंह बिष्ट, महिला विंग से मोनिका गोयल, मंजू, दान सिंह रमेश नेगी, रुपेश, रमाकांत एवं कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share