कारगिल विजय पर क्विज प्रतियोगिता, विजयी छात्रों को किया गया सम्मानित



● जेएमएस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ आयोजन
● कारगिल युद्ध की वीरगाथा से छात्रों को कराया परिचित
● कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी रहे मुख्य अतिथि

गाजियाबाद। डासना मसूरी स्थित जेएमएस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को कारगिल युद्ध की याद में एक विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और बुलंदशहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरडब्ल्यूए फेडरेशन गाजियाबाद के कार्यवाहक चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी उपस्थित रहे। संस्थान की ओर से उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।कर्नल त्यागी ने अपने संबोधन में कारगिल युद्ध की गंभीरता और रणनीतिक महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह युद्ध लगभग 5,000 मीटर की ऊँचाई पर लड़ा गया और भारत के 523 वीर सपूतों ने बलिदान देकर इसे विजय में बदला। उन्होंने यह भी बताया कि गाजियाबाद ने भी इस युद्ध में अपनी अमूल्य भूमिका निभाई थी, जहां के चार वीर सिपाहियों ने वीरगति प्राप्त की।कर्नल त्यागी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि कैसे परमवीर चक्र विजेता मनोज पांडे, महावीर चक्र विजेता कैप्टन जीएस सूरी, कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन जेएस जस, और अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा जैसे अमर बलिदानियों की स्मृति में गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों के नामकरण किए गए हैं। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन आकाश सिंघल, सचिव डॉ. हिमांशु सिंघल, निदेशक अनिरुद्ध विश्वास, मनवीर सिंह और विजय वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।