तहसील दिवस में उमड़ी जनसमस्याएं, 114 शिकायतें, 7 का मौके पर निस्तारण



● जिलाधिकारी के निर्देशन में तीनों तहसीलों में हुआ तहसील दिवस,
● अधिकारियों को दिए गए त्वरित निस्तारण के निर्देश

गाजियाबाद। सोमवार को जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर, सदर और लोनी में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होता है, लेकिन शनिवार को अवकाश के चलते इसे सोमवार को आयोजित किया गया।मोदीनगर में सबसे ज्यादा शिकायतें मोदीनगर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ, जहां 62 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, एसडीएम डॉ. पूजा गुप्ता, एसीपी, तहसीलदार रजत सिंह अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय पर सुनिश्चित किया जाए।सदर तहसील में 3 शिकायतों का त्वरित समाधान एसडीएम अरुण दीक्षित की अध्यक्षता में सदर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में 16 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। तहसीलदार श्री रवि कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। लोनी तहसील में 36 शिकायतें दर्ज लोनी तहसील में एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 36 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 2 का निस्तारण उसी समय कर दिया गया। बीडीओ सुश्री विन्नी यादव, तहसीलदार जयप्रकाश समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कुल 114 शिकायतें, 7 का मौके पर समाधान तीनों तहसीलों में कुल 114 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उनका जल्द से जल्द निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

Please follow and like us:
Pin Share