लोन माफिया लक्ष्य तंवर की दो करोड़ की संपत्ति ज़ब्त

  • पूर्व में 65 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क की जा चुकी है।

जिले में करोड़ों रुपये की संपत्ति का मालिक बने 500 करोड़ रुपये के ऋण माफिया लक्ष्य तंवर पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर लक्ष्य तंवर की गाजियाबाद के पॉश इलाके पुराना आर्य नगर में स्थित करीब 2 करोड़ रुपये की एक संपत्ति कुर्क कर दी है।जबकि पूर्व में भी इनकी संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

प्रोफाइल फोटो गैंगस्टर लक्ष्य तंवर

एसीपी नगर निमिष पाटिल ने बताया कि लक्ष्य तंवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 500 करोड़ रुपये का बैंक लोन घोटाला किया था।इस मामले में उस पर व उसके साथियों पर गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, ईओडब्ल्यू व सीबीआई में 35 मामले दर्ज हैं। लक्ष्य तंवर व उसके कई साथी जेल में बंद हैं। आरोपितों पर पुलिस पूर्व में गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है। एसआइटी मामले की जांच कर रही है।बुधवार को गैंगस्टर लक्ष्य तंवर की पुराना आर्य नगर स्थित दो करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है।

एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल वीडियो बाईट

गैंग का अपराध करने का तरीक़ा

जिस आदमी को लोन की आवश्यकता होती थी उसको लक्ष्य और उसकी टीम आसानी से और सस्ते में लोन दिलवाने का भरोसा दिया करते थे।उसके बाद लोन के नाम पर उसके कागज लेकर बैंक अधिकारियों से सांठगांठ करता था।व्यक्ति को लोन चाहिए होता था 10 लाख का तो, उसको लोन दिलाता था 20 लाख का।पहले से उसके साइन किए गए चेक और स्टम्प पेपर लक्ष्य के पास होते थे।उस शख्स को 10 लाख मिलते थे और बाकी बचे 10 लाख का बटवारा उसका गैंग और बैंक अधिकारी कर लेते थे, लेकिन जो आदमी 10 लाख का लोन लेता था उसके सिर पर 20 लाख के लोन की ईएमआई आती थी।लक्ष्य तंवर ने जिन लोगों को चूना लगाया था, उसमें पुलिस अधिकारी और नेता भी शामिल थे।फिलहाल लक्ष्य जेल में है और उसकी करतूतों का हिसाब पुलिस लगातार कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share