
● हत्या कर शव को ग्रीन पार्क में फेंक दिया गया था
ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने क्षेत्र में हुई हत्या का 24 घंटे में अंदर ख़ुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोपी से आलाक़त्ल एक पत्थर भी बरामद किया है। क्या कहती है इंदिरापुरम पुलिस एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को थाना इंदिरापुरम पुलिस को एक महिला द्वारा उसके पति की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने के सम्बंध में सूचना मिली।इस मामले ख़ुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था।जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से खोड़ा निवासी मोहम्मद इबादत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के क़ब्ज़े से आलाक़त्ल पत्थर बरामद किया गया है। वही, पुलिस के मुताबिक, मृतक जलाल आरोपी मो इबादत के घर में किराये पर रहता था। आरोपी और मृतक की पत्नी के साथ प्रेम संबंध थे। अब इस प्रेम संबंध के बारे में मृतक को जानकारी हो जाती है। तब मृतक ने अपनी पत्नी को समझाया व आरोपी से पत्नी की बात करनी बंद करवा दी। इस मामले में आरोपी ने बताया कि मृतक पर आरोपी के मक़ाम का दो माह का किराया बकाया था।जब वह किराया मांगने जाता तभी मृतक के द्वारा उसे अभ्रद तरीक़े से माना किया जाता था।इन दोनों बातों को लेकर आरोपी मृतक से खुन्नस खाए बैठा था।तभी आरोपी ने मृतक को मृतकों के रास्ते से हटाने की ठान ली। आरोपी ने मृतक को पान खिलाने के बहाने घर से बाहर ले जाकर शराब पिलाकर उसको पत्थर से सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले का ख़ुलासा कर दिया है तथा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।