रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति की पुलिस ने बचाई जान



● मसूरी क्षेत्र में समय पर पहुंची पुलिस, पारिवारिक कलह से था तनाव में

गाजियाबाद। देहात जोन के थाना मसूरी क्षेत्र में स्थित अध्यात्मिक नगर रेलवे हाल्ट पर सोमवार को एक 50 वर्षीय व्यक्ति की जान पुलिस ने समय रहते बचा ली। व्यक्ति आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेट गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता और रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से उसकी जान बचा ली गई। जानकारी के अनुसार, मसूरी इलाके के गांव दीनानाथ पूठी निवासी ताराचंद पारिवारिक विवाद के चलते मानसिक रूप से परेशान था और आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक पर लेटे ताराचंद को वहां से हटाया। पुलिस के अनुसार, ताराचंद अपने पड़ोसी से हुए विवाद और फिर बच्चों की डांट-फटकार से आहत होकर यह आत्मघाती कदम उठा रहा था। जिस समय वह रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ था, उसी समय गोरखपुर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। स्थिति को भांपते हुए आरपीएफ ने ट्रेन को समय रहते रुकवा दिया। ताराचंद को ट्रैक से हटाने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की और परिजनों को बुलाकर सूचित किया। फिलहाल उसे सुरक्षित पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है और जल्द ही उसकी काउंसलिंग कराकर उसे परिवार को सौंपा जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share