गुमशुदा लड़की सुचित्रा चतुर्वेदी को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया



● विजय नगर बाईपास पर घूमती मिली थी बच्ची, पता बताने में थी असमर्थ,
● थाना विजय नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर परिजनों तक पहुंचाया,
● सकुशल परिजनों के सुपुर्द, पुलिस की संवेदनशीलता सराही गई।



गाजियाबाद। विजय नगर बाईपास पर एक लड़की अकेले घूमती हुई मिली, जिसने अपना नाम सुचित्रा चतुर्वेदी बताया। उसने पिता का नाम पंकज चतुर्वेदी और मां का नाम ज्योति चतुर्वेदी बताया, लेकिन अपना सही पता बताने में असमर्थ थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विजय नगर थाने की पुलिस ने उसे अपनी सुरक्षा में लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ और छानबीन के बाद पता चला कि वह तिगड़ी गोल चक्कर की रहने वाली है और रास्ता भटककर यहां आ गई थी। थाना विजय नगर पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर पुष्टि की, जिसके बाद बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया। इस मानवीय कार्य के लिए पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share