चेन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाशों से पुलिस मुठभेड़



● एक के पैर में लगी गोली,दूसरा घेराबंदी के बाद गिरफ्तार



गाजियाबाद। चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को कौशांबी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और बदमाश की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने उपचार के लिए घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां डॉक्टर की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।साथ ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों गाजियाबाद में चैन स्नैचिग और मोबाइल लूट की घटनाएं कारित हुई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कौशाम्बी पर अपराध दर्ज किया गया था।इस मामले के खुलासे के लिए थाना कौशाम्बी पर गठित पुलिस टीम ने सीसीटवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त की पहचान कर तलाश कर रही थी। आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग उन्होंने बताया कि वैशाली सेक्टर 2/5 पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए,संदिग्ध मालूम होने पर रुकने का इशारा किया गया।लेकिन दोनो पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे।पुलिस टीम की ओर से पीछा करने पर बदमाश की ओर से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।दूसरे बदमाश को घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया।दोनों बदमाशों की पहचान मनोज उर्फ असलम और संजय शर्मा निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।दोनों के पास से एक तमंचा, तीन सोने की चैन, और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाशों पर दिल्ली, गाजियाबाद, और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से क़रीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।दोनों बदमाश दिन और रात के समय चलते राहगीरों से साथ मौका देखकर चैन, मोबाइल तथा बैग लुकाए किया करते थे।बदमाशों ने कुछ दिनों पहले ही थाना कौशांबी इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Please follow and like us:
Pin Share