अवैध पार्किंग माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, दो गिरफ़्तार।

फर्जी पॉर्किंग रसीद के ज़रिए हो रही थी वसूली।

गाजियाबाद।कोतवाली नगर क्षेत्र के औद्योगिक इलाक़े में अवैध पार्किंग चला रहे दो युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर किया है।आरोपियों के पास से नगर निगम की फर्जी पर्चियाँ भी बरामद की गई है।

एसीपी कोतवाली नगर निमिष पाटिल ने बताया कि बुधवार को थाना कोतवाली नगर में सूचना प्राप्त हुई कि चौकी क्षेत्र सिविल लाइन में औद्योगिक क्षेत्र ने अमृत स्टील कम्पुण्ड के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध पार्किंग स्टैंड बनाने की सूचना थी।पुलिस ने सूचना मिलते एक टीमो का गठन किया और मौक़े से दो आरोपी राजेश और प्रभाकर सैनी उर्फ सोनू को गिरफ़्तार किया गया। आरोपियों के क़ब्ज़े नगर निगम की फर्जी पर्चियाँ बरामद हुई जिनमे नगर निगम फर्जी मोहर लगी हुई थी।

आरोपियों ने पुलिस तहक़ीक़ात में बताया कि नम्बर 2022 मे यहाँ नगर निगम का ठेका बंद हो गया था पुरानी पर्ची देखकर हमने पहले जैसी पर्ची बनाकर व फर्जी मोहर लगाकर ट्रक वालो से वसूली करने लगे चूँकि बाहर से आने वाले ट्रक वालो को नही पता कि यहाँ से नगर निगम की पार्किग बंद हो गयी है।