
गाजियाबाद। होली और रमजान के मद्देनजर एसीपी वेव सिटी उपासना पाण्डेय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस की गश्त और पीस मीटिंग जारी थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक और थाना वेव सिटी पुलिस टीम रोजाना इलाके में पैदल गश्त कर रही है, जिससे लोग सुरक्षा महसूस कर सकें। साथ ही, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीस मीटिंग आयोजित कर स्थानीय लोगों से संवाद किया जा रहा है। पुलिस ने सभी से होली और रमजान के त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। सोशल मीडिया और शराब बिक्री पर कड़ी नजर एसीपी उपासना पाण्डेय ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का सभी को पालन करना होगा। यदि किसी भी तरह की शांति भंग होने की आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर संपर्क किया जा सकता है।पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि—
• त्योहारों के दौरान अवैध शराब की खरीद-बिक्री पर विशेष नजर रखी जाएगी।
• इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
• शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।