
● मीना मंच के अंतर्गत “बोलती चट्टान” नाटिका का मंचन
● ‘पढ़ना-लिखना सीखो’ कविता के माध्यम से शिक्षा का संदेश
● बीएसए ओ.पी. यादव और एसआरजी पूनम शर्मा ने किया मार्गदर्शन
● छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने किया जन जागरूकता का प्रेरणादायक प्रयास
गाजियाबाद। पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय, मोरटी के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत एक प्रेरणादायक और जागरूकता से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय परिसर से बाहर निकलकर छात्र-छात्राओं ने ग्राम के नुक्कड़ पर “मीना मंच” के अंतर्गत ‘बोलती चट्टान’ नाटिका का मंचन किया, जिसने उपस्थित जनमानस को गहराई से प्रभावित किया। इस नाटिका का मुख्य संदेश था कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ विशेष गुण और क्षमताएं होती हैं, जिन्हें पहचान कर उन्हें विकसित किया जाना चाहिए। दूसरों से तुलना करने के बजाय स्वयं पर विश्वास और मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। इसके साथ ही बच्चों ने ‘पढ़ना-लिखना सीखो’ नामक कविता प्रस्तुत की, जो शिक्षा के महत्व को सरल और भावनात्मक रूप में दर्शाती है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी. यादव ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में अभिभावकों और ग्रामीणजनों को शिक्षा नीति और सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि बच्चों को स्कूल भेजकर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखें।एसआरजी पूनम शर्मा ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने और अनुशासन का पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में मीना मंच की नोडल अधिकारी नीतू सिंह और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह प्रयास न सिर्फ स्कूल चलो अभियान की सफलता की ओर एक कदम था, बल्कि ग्राम समाज में शिक्षा के प्रति चेतना जाग्रत करने का एक सार्थक प्रयास भी साबित हुआ।