
● गाजियाबाद पुलिस ने एक रात में खुले में शराब पीने वाले 134 लोग पकड़े
गाजियाबाद – बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग शुरू कर दी है और साथ ही साथ खुले में और सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों पर भी अंकुश लगाना शुरू हो गया है। शहर में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते हुए लोग जगह-जगह मिल जाते हैं। खास तौर पर ऐसे लोगों की संख्या शाम को और बढ़ जाती है। लिहाजा गाजियाबाद नगर पुलिस ने शनिवार को रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर खुले में शराब पी रहे 134 व्यक्तियों को पकड़कर उन पर कार्रवाई की। नगर जोन डीसीपी ने चलाया अभियान पुलिस ने बीती रात गाजियाबाद के नगर जोन के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। बीती रात नगर जोन के डीसीपी के नेतृत्व में नगर के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया। इसी अभियान के क्रम में सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे कुल 134 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान किया गया।इसके साथ-साथ लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर अगली बार उन्हें ऐसा करता हुआ पाया गया तो उनको जेल की हवा भी खानी पड़ेगी।
नगर जोन के किस थाने के कितने पकड़े गए आरोपी पकड़े गए :-
● थाना कोतवाली-8,
● विजयनगर- 24,
● सिहानी गेट -10,
● नंदग्राम- 41,
● कवि नगर- 25,
● मधुवन बापूधाम – 26,
● कुल-134