कौशांबी बस अड्डे के पास यात्री से लूटा मोबाइल

PU

गाज़ियाबाद। कौशांबी बस अड्डे के पास बदमाशों ने 21 नवंबर को सहारनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति से मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने काफी तलाश के बाद मोबाइल नहीं मिलने पर पुलिस को शिकायत दी है। सहारनपुर निवासी अनिल कुमार पांडेय निजी कंपनी में काम करते हैं। 21 नवंबर को वह रात करीब पौने आठ बजे दिल्ली से कौशांबी बस डिपो पर बस पकड़ने आ रहे थे। कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित शराब के ठेके के पास उनका मोबाइल लूट लिया। वह शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागे। लेकिन दोनों बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने जिस स्थान पर वारदात की वहां से चंद दूरी पर महराजपुर बार्डर पर कौशांबी पुलिस की पिकेट लगती है। इसके बाद भी बेखौफ बदमाश वारदात कर फरार हो गए। कौशांबी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share