निर्माण श्रमिकों के कल्याण को समर्पित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



● गाजियाबाद में श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी देने हेतु विशेष कार्यक्रम
● 12 लाभार्थियों को 8.08 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
● गिग वर्कर्स के पंजीकरण को लेकर भी किया गया आव्हान



गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आर. के. वैक्चिट हॉल, जी.टी. रोड, गाजियाबाद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक गाजियाबाद संजीव शर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता उप श्रम आयुक्त श्री अनुराग मिश्र ने की। इस अवसर पर उपस्थित श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिनमें अटल आवासीय विद्यालय योजना, मातृत्व एवं बालिका मदद योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना प्रमुख रहीं।कार्यक्रम में कुल 12 लाभार्थियों को रु. 8,08,000/- की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डा. रूपाली, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने किया। मुख्य अतिथि संजीव शर्मा ने श्रमिकों से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने और गिग वर्कर्स के पंजीकरण को बढ़ावा देने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में उप श्रम आयुक्त श्री अनुराग मिश्र ने श्रमिकों से आग्रह किया कि यदि पंजीकरण या योजनाओं से संबंधित कोई समस्या हो तो उप श्रम आयुक्त कार्यालय, लोहिया नगर, गाजियाबाद में संपर्क करें।

Please follow and like us:
Pin Share