साहिबाबाद की नवीन मंडी में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध



व्यापारियों ने लगाया शेड हटाने पर आपत्ति, सिटी मजिस्ट्रेट ने दलीलें की खारिज



गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र की नवीन मंडी में सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक दल को व्यापारियों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। यह कार्रवाई गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में की जा रही थी, जहां सैकड़ों फल एवं सब्जी विक्रेताओं की दुकानें स्थित हैं। प्रशासन की टीम के पहुंचते ही व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री संतोष उपाध्याय मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन और व्यापारियों के बीच करीब तीन घंटे तक बैठक चली। व्यापारियों ने तर्क दिया कि उन्होंने दुकानों के आगे जो शेड लगाए हैं, वे केवल माल को गर्मी और बरसात से बचाने के लिए लगाए गए हैं, न कि अतिक्रमण के उद्देश्य से। हालांकि, सिटी मजिस्ट्रेट ने इन दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया।उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देश पर मंडियों में कोई भी अवैध अतिक्रमण चाहे स्थाई हो या अस्थाई, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अतिक्रमणों को बुलडोजर से हटाया जाएगा और इसके लिए कड़ी प्रशासनिक तैयारी की गई है।

Please follow and like us:
Pin Share