5 जून 2023 पर्यावरण दिवस की 50 वीं वर्षगांठ पर बागू वार्ड नंबर 1 गाजियाबाद के लोगों ने अपने घरों से बड़े-बड़े पौधे लाकर जय भीम पार्क बागू गाजियाबाद मे लगाए जैसा कि आप जानते हैं पर्यावरण दिवस 1973 में पहली बार मनाया गया था जिसकी थीम थी “ओनली वन अर्थ” इसी प्रकार 2023 में पर्यावरण दिवस की थीम है “सॉल्यूशन टू प्लास्टिक पॉल्यूशन” इसलिए लोगों ने पार्क में प्लास्टिक व कचरा ना फैलाने की शपथ भी ली थी, प्रकृति के साथ लोगों का इस प्रकार मेल देखते ही बनता है तो पिछले 2 महीनों से लोग पार्क में बड़े हृदय से जुड़े हैं पौधों की देखभाल करने के लिए बड़ी से बड़ी कोशिश करते हैं समय-समय पर पौधों की निराई गुड़ाई व उनको पानी देते है यह अर्थ को पे करने का सबसे अच्छा उदाहरण दिया गया सुबह और शाम को पार्क में इतने लोग पार्क का लुफ्त उठाते हैं जैसे कि मेला लगा हुआ हो लेकिन इसके बाद भी कुछ अराजक तत्व देखने को पार्क में मिलते हैं जैसे कि पिछले दिनों शुक्रवार 2 जून को कुछ नव युवकों ने पार्क में पानी लगाते हुए व्यक्ति से झगड़ा किया कि पानी क्यों लगाया जा रहा है तथा उसके 2 दिन बाद समरसेबल का तार भी काट कर ले गए जिससे पौधे वे घास को पानी ना मिला।
पेटू अर्थ चंद्र कोचिंग सेंटर भीम नगर द्वारा चलाया गया एक पर्यावरण जागरूकता अभियान था जिसमें अर्थ डे 22 अप्रैल 2023 विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर पार्क में पौधे लगाए गए थे।