
● गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने लागू की ‘शिष्टाचार संवाद नीति’
● पुलिसकर्मियों को जनता से विनम्र व्यवहार का निर्देश
गाजियाबाद। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आम नागरिकों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद के नए पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्र गौड़ ने ‘शिष्टाचार संवाद नीति’ लागू की है। इस नीति का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच भरोसे को मजबूत करना और पुलिसकर्मियों के आचरण को अधिक मानवीय बनाना है। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, पुलिसकर्मी आम जनता से “तुम” या “तू” जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे, बल्कि “आप” कहकर सम्मानपूर्वक संवाद करेंगे। महिलाओं, दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के साथ विशेष संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। महिलाओं की शिकायतें महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा सुनी जाएंगी और उनकी गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त, थानों व कार्यालयों में आगंतुकों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के पानी और बच्चों के लिए टॉफी-चॉकलेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।पुलिसकर्मियों को सीयूजी या निजी मोबाइल पर भी मर्यादित भाषा का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी घटना पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और पीड़ित को अनावश्यक रूप से थानों पर न बैठाया जाए। महिलाओं को सूर्यास्त के बाद थाने नहीं बुलाया जाएगा और किसी भी कार्य के लिए किसी प्रकार की अनुचित मांग अथवा मानसिक शोषण नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर रील बनाने और अपने बयान वायरल करने जैसी गतिविधियों पर भी सख्त रोक लगाई गई है। पुलिसकर्मियों को वर्दी में अनिवार्य रूप से नेमप्लेट और कैप पहनने का निर्देश दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है, तो उसके ऑडियो या वीडियो साक्ष्य निम्नलिखित नम्बरों पर भेजे जा सकते हैं:
• पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद – 9643322900
• अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मुख्यालय – 9643323700
• अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं कानून व्यवस्था – 9643320500
• डीसीपी, मुख्यालय – 9643321010
• डीसीपी, नगर जोन – 9643322901
• डीसीपी, ट्रांस हिंडन जोन – 9643322903
• डीसीपी, ग्रामीण जोन – 9643322902
• एडीसीपी, यातायात – 9643322897