ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने वाले कुख्यात गैंग का पर्दाफाश, जेवरात, कैश, मोबाइल के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

गाज़ियाबाद में क्राइम ब्रांच पुलिस ने ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में तीन अपराधियों को चोरी किए गए आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है।

बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी मे अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सच्चिदानंद ने दी, ज्वेलरी दुकानों में चोरी चोरी करने वाले की गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है, इसमें एक महिला समेत तीन लोगो को नन्दग्राम कट मेरठ रोड, थाना क्षेत्र नन्दग्राम से गिरफ़्तार किया है। जिनके नाम कौशर उर्फ रवि, नौशाद और एक महिला है। इन लोगो ने गाज़ियाबाद, एनसीआर, दिल्ली, मेरठ, हापुड व हरिद्वार जैसे ज़िले में चोरी की घटनाओं का अंजाम देना बताया है।इन लोगों से पूछताछ के आधार पर 2 जोडी पायल, 2 जोडी बिछिया, 1 जोडी टाप्स और 1 जोडी लोंग आदि सामान की बरामदगी की गई है।

आभूषण ख़रीदने कि बहाने जाते थे दुकान में

पकड़े गए आरोपियों ने बताया, हम लोग दिल्ली,गाजियाबाद मेरठ, हापुड, हरिद्वार आदि में छोटी ज्वैलरी की दुकानों पर घटनायें करते है। हमारे कुछ सदस्य आभूषण खरीदने के बहाने अन्दर जाते है और कुछ सदस्य दुकान के बाहर आसपास निगरानी करते रहते है जब दुकानदार हमें आभूषण दिखाने लगता है तो हम उसको बातो में लगाकर और सामान देखने के बहाने बात करने लगते है इसी बीच हमारे गैंग के जिस सदस्य को भी मौका मिलता है।वह दुकानदार की नजर बचाकर आभूषण चोरी करके अपने कपडों में छिपा लेता है तथा फिर कोई एक छोटा सस्ता सामान खरीदकर या पसन्द ना आने की बात कहकर दुकान से चले आते है।

गिरोह में केवल महिला ही आभूषण चोरी करती थी

आरोपियों ने यह भी बताया, आभूषण चोरी करके उन्हें छिपा लेने का काम मुख्यतः हमारे गिरोह की औरते ही करती है तथा हम उनके साथ रहते है। चोरी किये गये उक्त जेवरात को हम दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सतीश, व गाजियाबाद में कैला भट्टा के आस मोहम्मद नाम के ज्वैलर के यहां बेच देते है तथा इससे मिलने वाले धन को आपस में बराबर-बराबर बाटं लेते है जिससे अपने परिवार का खर्च तथा अपने शौकों को पूरा करते है।

Please follow and like us:
Pin Share