

गाजियाबाद – यातायात सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ के आदेश का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।जिलाधिकारी ने 26 जनवरी 2025 से जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाहन चालकों को ईंधन न देने का आदेश जारी किया था।हालांकि, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है क्रासिंग रिपब्लिक थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले एनएच-9 पर स्तिथ एचपी पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को आसानी से पेट्रोल मिल रहा है। यह स्थिति प्रशासन के आदेश की अवहेलना को दर्शाती है। यह नियम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लागू किया गया था। लेकिन पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से इस नियम की अनदेखी से न केवल प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों की लापरवाही भी नजर आ रही है।