

यूपी के गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों के एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
ये गिरोह दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लग्जरी चार पहिया गाड़ियों की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से पाँच चोरी की कारें बरामद की हैं,जिसमें स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और दो वैगन-आर गाड़ियाँ शामिल हैं।पकड़े गए अभियुक्तों में अनिल, यामीन उर्फ भोलू और जितेन्द्र उर्फ कन्हैया शामिल हैं।
पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग जेल में एक-दूसरे से मिले और वहीं से गाड़ियों की चोरी का संगठित नेटवर्क तैयार किया।इनकी चोरी की स्टाइल भी बेहद हाईटेक थी। पहले रैकी की जाती थी, फिर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से नकली चाबी बनाकर गाड़ी को चुरा लिया जाता था। गाड़ी चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदल दी जाती थी और GPS डिवाइस निकालकर फेंक दी जाती थी।आपको बता दें कि इन आरोपियों पर दिल्ली, हरियाणा, अलीगढ़ और गाजियाबाद में दर्जनों केस दर्ज हैं। अकेले अनिल पर 31 मुकदमे दर्ज हैं।