
● इस अवसर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूकता
● अभियान में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
गाजियाबाद – नेहरू युवा केंद्र तथा माई भारत गाजियाबाद ने गुरुवार को शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के डीन श्री अनिल लाल जी ने दीप प्रज्वलित कर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस को माल्या अर्पण कर किया। इस अवसर पर उपस्थित श्री शिवेंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीना शर्मा श्रीमती प्रियंका गंगवार तथा नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने भी नेताजी को फूल अर्पित किए। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए श्री देवेंद्र कुमार ने बताया की नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी थे।इनके पिता जानकीनाथ बोस तत्कालीन उड़ीसा के कटक शहर में एक वकील थे नेताजी बचपन से ही बहुत मेधावी छात्र रहे तथा अपने पिताजी के कहने पर इन्होंने इंडियन सिविल सर्विस की परीक्षा लंदन में पास की लेकिन देश को आजाद करने की उनकी इच्छा ने उसे छोड़ दिया तथा पूर्ण रूप से स्वतंत्रता के आंदोलन में कूद पड़े। 1938 में वह राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने तथा 1939 में दोबारा अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ा और जीते, लेकिन गांधी जी से मतभेद होने के कारण इन्होंने त्यागपत्र दे दिया तथा कॉन्ग्रेस के अंदर ही एक फॉरवर्ड ब्लॉक दल का गठन किया। नेताजी 11 बार जेल में गए उनके कार्यों से भारत के ब्रिटिश गवर्नमेंट बहुत भयभीत ही तथा 1941 में इन्हें उनके घर पर नजर बंद कर दिया गया। वहां से निकलकर काबुल होते हु जर्मनी पहुंचे तथा 1942 में वहां के शासक एडॉफ हिटलर से मुलाकात कर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए सहयोग मांगा। वह से वे जापान गए जहां उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया तथा सिंगापुर में सभी आजाद हिंद फौज के सिपाहियों को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली चलो नारे का उद्घोष किया।21 अक्टूबर 1943 को इन्होंने सिंगापुर में अंतरिम स्वतंत्र भारत की सरकार का गठन किया जिसके वह स्वयं प्रधानमंत्री बने। इस सरकार को 11 देश ने मान्यता दी । अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर कब्जा कर वहां स्वतंत्रता का झंडा फहराया। कॉलेज के डीन श्री अनिल लाल जी ने युवाओं को बताया कि हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से सीखने की आवश्यकता है जिसके लिए हमें सबसे पहले शैक्षिक रूप से बहुत ही समर्थ बनना होगा। तुषार अंजलि प्रकाश तिवारी जीत आदि युवाओं ने नेताजी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किया जिसके लिए उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर श्री शिवेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस गाजियाबाद ने नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को जो उनके साथ 17 तारीख से लगातार यातायात को नियंत्रित तथा व्यवस्थित करने में सहयोग कर रहे थे प्रमाण पत्र वितरित किए। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर श्रीमती प्रियंका गंगवार ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन नेहरू युवा केंद्र के पूर्व युवा स्वयंसेवक तालिब ने किया।
