मोदीनगर में विकास को मिलेगी रफ्तार, नगर पालिका ने पास किया 160 करोड़ का बजट





गाजियाबाद। मोदीनगर में विकास कार्यों की रफ्तार अब और तेज होने वाली है। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 160 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। इस बजट से सड़क निर्माण, सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था समेत कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया जाएगा। मोदीनगर की नगर पालिका परिषद में  बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली ने की, जबकि संचालन अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र ने किया। वही मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच भी रही !इस दौरान 160 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। बजट में शहर की सफाई व्यवस्था के लिए 30 करोड़ रुपये, पेयजल आपूर्ति के लिए 7 करोड़ रुपये और पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, सड़क, नाली और खड़ंजा निर्माण पर 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली ने बताया कि वार्ड नंबर 20 में पुरानी ट्यूबवेल की बाउंड्री कराई जाएगी और दो नए रोड रोलर खरीदे जाएंगे। इसके अलावा अवैध ऑटो और ई-रिक्शा को नियंत्रित करने के लिए भी प्रस्ताव पास किया गया है। विधायक डॉ. मंजू शिवाच भी बैठक में मौजूद रहीं। उन्होंने गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर के संपूर्ण विकास का प्रस्ताव भी पेश किया, जिसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की तैयारी है। पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 1.5 करोड़, सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत के लिए 5 लाख और स्वास्थ्य विभाग के लिए 2 करोड़ का बजट भी आवंटित किया गया है। कई सभासदों ने अपना प्रस्ताव रखा बोर्ड बैठक में पास किए गए बैठक में लिए गए निर्णयों से साफ है कि मोदीनगर में अब विकास कार्यों को नई दिशा मिलने वाली है। नगर पालिका जल्द ही सभी प्रस्तावित योजनाओं पर काम शुरू करने जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share