पृथ्वी दिवस पर गूंजा पर्यावरण संरक्षण का संदेश



● गाजियाबाद व खुर्जा के बच्चों ने कला के माध्यम से किया जागरूक

गाजियाबाद। पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर गाजियाबाद के भीमनगर स्थित चंद्रन इंस्टीट्यूट फॉर नवोदय स्टडीज (CINS) और खुर्जा के गांव क्वार्सी में स्थित नवोदय – द सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए खास पहल करते हुए कला प्रतियोगिता और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। गाजियाबाद के जय भीम पार्क में आयोजित कार्यक्रम के तहत CINS के विद्यार्थियों ने “पेटू अर्थ कैंपेन” के अंतर्गत पृथ्वी दिवस की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” पर आधारित रंग-बिरंगी पेंटिंग्स बनाईं। इन पेंटिंग्स के माध्यम से छात्रों ने जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, वन संरक्षण और स्थायी विकास जैसे विषयों पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं खुर्जा क्षेत्र के नवोदय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी बच्चों ने कला प्रतियोगिता के साथ-साथ स्थानीय लोगों को पृथ्वी दिवस का महत्व समझाया। संस्थान के डायरेक्टर श्री राजेश कुमार ने अध्यापकों व बच्चों के साथ मिलकर लोगों को शुभकामनाएं दीं और पृथ्वी से दिल से जुड़ने का आह्वान किया।

संवैधानिक और वैश्विक संदर्भ में पर्यावरण की भूमिका
कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने बताया कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51 (क) हमें प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा का मौलिक कर्तव्य देता है, वहीं अनुच्छेद 21 में स्वच्छ पर्यावरण में जीने का अधिकार शामिल है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDGs) में भी लक्ष्य 13 (जलवायु परिवर्तन), 14 (जल जीवन) और 15 (स्थलीय जीवन) में पर्यावरण की रक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

“पेटू अर्थ कैंपेन” की शुरुआत और उद्देश्य
उल्लेखनीय है कि पेटू अर्थ कैंपेन की शुरुआत वर्ष 2023 में चंद्रन इंस्टीट्यूट फॉर नवोदय स्टडीज द्वारा जय भीम पार्क में पौधारोपण करके की गई थी। तब से लगातार यह संस्थान छात्रों के साथ मिलकर पौधारोपण, कला प्रतियोगिता और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।संस्थान के संस्थापक श्री गुड्डू चंद्रन ने कहा, “पृथ्वी को बचाना अब केवल पर्यावरणविदों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बन गई है। बच्चों के नए विचार और उनका समर्पण समाज को जागरूक करने की दिशा में सराहनीय है।”
इसी क्रम में संस्था के एडवाइजर श्री राजेश कुमार ने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की तैयारी
दोनों ही संस्थान बच्चों को नवोदय विद्यालय, अटल विद्यालय, सर्वोदय विद्यालय, विद्याज्ञान एवं सैनिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित निशुल्क आवासीय स्कूलों में दाखिले की तैयारी करवाते हैं, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर किया जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share