भीम नगर में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान



● नवोदय चयनित छात्रों को मिली विशेष पहचान
● महिला दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को मिली ट्रॉफी
● कक्षा 6 व 9 में नवोदय चयनित छात्रों का किया गया सम्मान
● 2021 के चयनित पूर्व विद्यार्थियों को भी किया गया सम्मानित


गाजियाबाद। भीम नगर में स्थित चंद्रन इंस्टीट्यूट फॉर नवोदय स्टडीज (सीआईएनएस) द्वारा 31 मार्च 2025 को एक भव्य कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन महिला दिवस (8 मार्च) पर आयोजित अंग्रेज़ी निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान हेतु किया गया था।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तेजस कुमार और मनवी रानी, द्वितीय स्थान पर अर्नव रावत और तृतीय स्थान पर काव्यांजलि ने स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों में से प्राइमरी विंग में कृतिका ने 93% और जूनियर विंग में अर्णव रावत ने 85% अंक प्राप्त कर सर्वाधिक अंक अर्जित करने का गौरव प्राप्त किया। कार्यक्रम में इस वर्ष नवोदय विद्यालय में चयनित हुए मानसी गौतम (कक्षा 9) और अनमोल कुमार (कक्षा 6) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही 2021 में चयनित पूर्व छात्र युवराज सिंह व हिमांशु गौतम को भी उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सीआईएनएस के डायरेक्टर मिस्टर गुड्डू चंद्रन ने जानकारी दी कि संस्थान छात्रों को मुख्यतः जवाहर नवोदय विद्यालय और अटल आवासीय विद्यालय जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश दिलाने के लिए निशुल्क मार्गदर्शन और तैयारी कराता है।