गाजियाबाद में फ्लैट ओनर फेडरेशन की बैठक, प्रदूषण और शहरी सुविधाओं पर रखे गए ठोस सुझाव


● सिविल सोसाइटी को ETP निरीक्षण की जिम्मेदारी देने का सुझाव
● QRT कल्चर अपनाने और सोसायटी चुनाव की जिम्मेदारी फेडरेशन को देने की मांग
● महामाया स्टेडियम सहित जनपद में खेल सुविधाओं के विस्तार पर बल
● बहुमंजिला निर्माण पर रोक लगाने की भी पेशकश

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने शहरी प्रदूषण, सोसायटी विवाद, खेल सुविधाओं और अव्यवस्थित निर्माण को लेकर कई गंभीर सुझाव प्रस्तुत किए।उन्होंने प्रस्ताव दिया कि फैक्ट्रियों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु चल रहे ETPs की निगरानी सिविल सोसाइटी के माध्यम से कराई जाए। शहरी सुविधाओं के त्वरित रखरखाव के लिए QRT की स्थापना पर बल दिया। साथ ही, यूपी अपार्टमेंट बाय लॉस की धारा 48 के अंतर्गत फेडरेशन को सोसायटी चुनाव कराने और विवाद सुलझाने का अधिकार देने की मांग की। कर्नल त्यागी ने युवाओं में नेतृत्व और टीम भावना को विकसित करने हेतु महामाया स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार तथा जिले में फुटबॉल मैदानों की स्थापना की आवश्यकता भी जताई। वहीं, अनियंत्रित बहुमंजिला निर्माण पर रोक लगाने का सुझाव भी बैठक में प्रमुखता से रखा गया।जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अलग बैठक बुलाकर ठोस कदम उठाने की बात कही गई।बैठक में एडीएम सिटी श्री गंभीर सिंह, डीआईओ श्री वाई. पी. सिंह सहित फेडरेशन के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share