गाजियाबाद में आयुष्मान भारत योजना की जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न



● जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
● लाभार्थियों की समस्याओं, भुगतान और क्लेम से जुड़ी स्थिति पर हुआ मंथन
● सभी अस्पतालों को प्रचार-प्रसार और जानकारी पारदर्शिता के निर्देश

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में सोमवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) की जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री दीपक कुमार मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित विक्रम, डॉ. राजेश तेवतिया, आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट, सपोर्ट एजेंसी एवं पंजीकृत निजी व राजकीय चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।जिलाधिकारी ने योजना से संबंधित प्राप्त शिकायतों, लंबित भुगतानों, तकनीकी समस्याओं, और क्लेम की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र लाभार्थी अनावश्यक कारणों से योजना के लाभ से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत चिकित्सालय जनजागरूकता के लिए अपने स्तर से प्रचार-प्रसार की कार्य योजना बनाएं। साथ ही, वेटिंग एरिया और रिसेप्शन के पास विशेषज्ञ सेवाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाए, जिससे लाभार्थियों को सही मार्गदर्शन मिल सके। इसके अलावा एक फिक्स मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए, ताकि मरीज किसी प्रकार की परेशानी की स्थिति में सीधे शिकायत कर सहायता प्राप्त कर सकें।बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारी व संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपने सुझाव भी साझा किए।

Please follow and like us:
Pin Share