गाजियाबाद में मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में मेरठ मंडल की समीक्षा बैठक सम्पन्न



गाजियाबाद।गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) के माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में मेरठ मंडल के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन जल निगम गेस्ट हाउस, विजयनगर में किया गया।बैठक में मंत्री कश्यप ने दोनों विभागों के अधिकारियों से बीते वित्तीय वर्ष की प्रगति रिपोर्ट ली और आगामी वर्ष के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग शरद श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद गाजियाबाद में कक्षा 9-10 के 611 छात्रों को ₹13.12 लाख तथा मंडल स्तर पर 12,652 छात्रों को ₹2.73 करोड़ की छात्रवृत्ति वितरित की गई।कक्षा 11-12 में 760 छात्रों को ₹22.44 लाख (गाजियाबाद) और 12,736 छात्रों को ₹3.73 करोड़ (मंडल स्तर) की सहायता दी गई।
उच्च शिक्षा व प्रोफेशनल कोर्स करने वाले गाजियाबाद के 9,033 छात्रों को ₹37.41 करोड़ तथा मंडल के 54,583 छात्रों को ₹153.14 करोड़ की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति दी गई।

शादी अनुदान और कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना

मेरठ मंडल में 2,626 लाभार्थियों को शादी अनुदान के तहत ₹5.25 करोड़ वितरित किए गए, जिसमें गाजियाबाद के 148 लाभार्थियों को ₹29.60 लाख मिले।कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत 548 छात्रों को ‘O लेवल’ और 232 छात्रों को ‘CCC’ का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मंत्री कश्यप ने कहा कि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और आगामी वर्ष में धनराशि का आवंटन बढ़ाकर लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने जानकारी दी कि मेरठ मंडल में 5,865 दिव्यांगजनों को ₹70 करोड़ से अधिक की सहायता दी गई।
कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के तहत 1,072 लाभार्थियों को ₹85.03 लाख, गाजियाबाद में 245 लाभार्थियों को ₹18.23 लाख की सहायता मिली।दुकान निर्माण योजना में मंडल के 72 लाभार्थियों को ₹10,000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से ₹7.20 लाख वितरित किए गए।

शादी प्रोत्साहन योजना से 34 दिव्यांगजन लाभान्वित हुए।
कोक्लियर इंप्लांट योजना के अंतर्गत 18 लाभार्थियों का ऑपरेशन ₹1.08 करोड़ की लागत से कराया गया, जिनमें गाजियाबाद के 5 लाभार्थी शामिल हैं।मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र दिव्यांग सरकारी सुविधाओं से वंचित न रहे, आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share