गाजियाबाद में खुले में शराब पीने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 555 गिरफ्तार



● तीन घंटे के विशेष अभियान में पुलिस ने पकड़े 555 लोग
● नगर जोन में सबसे ज्यादा 251 लोगों पर हुई कार्रवाई
● पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत सभी का चालान



गाजियाबाद। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोनों में विशेष अभियान चलाकर कुल 555 लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीन घंटे चले इस अभियान में नगर जोन से सबसे अधिक 251 लोगों को पकड़ा गया। वहीं, देहात जोन से 112 और ट्रांस हिंडन पुलिस ने 192 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहे थे। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को थाने लाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा ताकि गाजियाबाद में शांति व्यवस्था बनी रहे।

Please follow and like us:
Pin Share