गाजियाबाद में आयोजित हुआ बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण, निपुण लक्ष्य की ओर अग्रसर जनपद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया लोकार्पण व शुभारंभ, गाजियाबाद में हिंदी भवन में हुआ भव्य आयोजन

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ सोमवार को लखनऊ स्थित लोक भवन में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह का दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया, जिसका जनपद गाजियाबाद में हिंदी भवन में भव्य आयोजन के साथ प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ. पी. यादव सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस विशेष अवसर पर जनपद के सभी विकासखंडों एवं नगर क्षेत्र से चयनित निपुण विद्यालयों, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब्स से जुड़े शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही समर कैंप्स में कार्यरत अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को भी पुरस्कृत किया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने अपने उद्बोधन में बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सभी को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनीय हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से गाजियाबाद जनपद में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र 2025-26 में जनपद का प्रत्येक विद्यालय ‘निपुण विद्यालय’ बने, यह हमारा लक्ष्य है।

कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ. पी. यादव ने सभी आगंतुकों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन श्रीमती पूनम शर्मा (एसआरजी) द्वारा किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share