अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लक्ष्य फाउंडेशन ने किया महिलाओं का सम्मान





गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की प्रीति मलिक, अंजना चौहान और सीमा मलिक ने महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर भ्रूण हत्या रोकने और कन्या सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नवजात कन्या एवं उनकी माताओं को किट देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित महिलाओं ने रंगों के त्योहार होली का आनंद लिया, विभिन्न गेम खेले, नृत्य किया और मनोरंजन के साथ अपनी खुशी साझा की। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन संस्थापिका संध्या श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें अतिथियों का सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन हुआ। संस्था की सदस्य मिनाक्षी जोशी, कल्पना, हेमा, जिया, बूशरा, गीता समेत कई महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।यह आयोजन महिलाओं को जागरूक करने और उनके अधिकारों की सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल साबित हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share