गाजियाबाद में किसान दिवस का आयोजन, किसानों की शिकायतों के समाधान के निर्देश





गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों की शिकायतों को सुना गया और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। गत शिकायतों पर किसानों ने जताई संतुष्टि कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक श्री राम जतन मिश्र ने पिछले किसान दिवस में दर्ज शिकायतों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुछ शिकायतों के समाधान पर किसानों ने खुशी जाहिर की, जबकि लंबित मामलों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। किसानों की नई मांगें रखी गईं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिला अध्यक्ष श्री बिजेंद्र सिंह ने ग्राम महरौली में लगने वाले जाम की समस्या उठाई, वहीं जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी ने चकभोला रजवाहे की सिल्ट सफाई की मांग रखी। किसानों ने कुल 20 प्रार्थना पत्र विभिन्न विभागों को सौंपे। सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश सीडीओ श्री अभिनव गोपाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर विभाग अपनी-अपनी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे और शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराए। सिंचाई विभाग को नहरों के लिए जारी रोस्टर किसानों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। 80 से अधिक किसानों ने लिया भाग इस कार्यक्रम में लगभग 80 किसानों ने भाग लिया। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पवन चौधरी सहित अन्य किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में ओएसडी जीडीए गुंजा सिंह, ईई आईसीडी श्री राजकुमार, मंडी सचिव श्री सुनील कुमार, पीपीओ श्री विकास कुमार, एसी सहकारिता श्री उमेश कुमार, सीवीओ डॉ. एपी पांडेय, तहसीलदार जीडीए श्री रवि कुमार, डीएचओ निधि सिंह सहित गन्ना विभाग, सिंचाई विभाग, मत्स्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और मंडी समिति के अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिकायतों का समाधान होगा प्राथमिकता सीडीओ ने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं के समाधान में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट उप कृषि निदेशक को अनिवार्य रूप से भेजी जाए।

Please follow and like us:
Pin Share