
गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि की नवमी के शुभ अवसर पर राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी के निवासी गौरव बंसल और उनकी पत्नी अनुजा बंसल ने अपने आवास पर कन्या पूजन का आयोजन किया। इस समारोह में उन्होंने कन्याओं और लंगूरों को आमंत्रित कर हलवा-पूरी का प्रसाद प्रदान किया। गौरव और अनुजा बंसल ने बच्चों को अपने घर पर बैठाकर भोजन कराया, तत्पश्चात उन्हें तिलक लगाकर उपहार भेंट किए और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दंपति ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, और नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के उपरांत कन्याओं को माँ के नौ स्वरूपों के समान मानकर उनका सम्मान किया जाता है।समारोह में स्थानीय निवासियों ने भी भाग लिया और इस धार्मिक आयोजन की सराहना की।