
गाजियाबाद। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) कल्पना सक्सेना ने सोमवार को वैशाली फायर स्टेशन का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगामी ग्रीष्मकाल (मई-जून) के दौरान संभावित अग्निकांडों से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कल्पना सक्सेना ने अग्निशमन उपकरणों, वाहनों तथा कर्मचारियों की तत्परता का जायजा लिया तथा किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मॉक ड्रिल (मौकड्रिल) भी करायी। उन्होंने सभी फायर कर्मियों को निर्देशित किया कि वे भीषण गर्मी में बढ़ने वाली अग्नि घटनाओं के प्रति पूरी तरह सतर्क एवं तैयार रहें। निरीक्षण के दौरान फायर स्टेशन की व्यवस्थाओं, उपकरणों की स्थिति तथा टीम के रिस्पांस टाइम आदि पर विशेष ध्यान दिया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कर्मचारियों को आवश्यक सुझाव भी दिए तथा फायर स्टेशन की कार्यप्रणाली में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सीएफओ राहुल पाल ने भी अपने स्तर पर अब तक की तैयारियों की जानकारी दी तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला। निरीक्षण के समापन पर सक्सेना ने सभी कर्मियों को आगामी मौसम में विशेष सावधानी बरतने एवं नागरिकों को जागरूक करने हेतु भी प्रेरित किया।