
गाजियाबाद। जिले में बुधवार को इंडोनेशिया से आए 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धार्थ विहार स्थित कांशीराम कॉलोनी के उचित दर विक्रेता मै० चमन प्रकाश की दुकान का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया और ई-पॉस मशीन से जुड़ी ई-वेजिंग (ई-वजन) मशीन के उपयोग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन देखा। राशन वितरण का लाइव डेमोंस्ट्रेशन देखकर प्रभावित हुए डेलिगेट प्रतिनिधिमंडल ने देखा कि कैसे आधार प्रमाणीकरण और आईरिस स्कैनर के माध्यम से लाभार्थियों को राशन दिया जा रहा है। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी श्री अमित कुमार तिवारी और उनकी टीम ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और पूरी प्रक्रिया समझाई। डेमोंस्ट्रेशन के दौरान तीन राशन कार्डधारकों,जिनमें अंत्योदय कार्डधारक महेश कुमार और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक रमेश चंद व जरीना को आधार प्रमाणीकरण और आईरिस स्कैनर के जरिए ई-पॉस मशीन से लिंक ई-वेजिंग मशीन से खाद्यान्न वितरित किया गया। जनपोषण केंद्र का भी दौरा किया प्रतिनिधिमंडल ने राशन वितरण के बाद जनपोषण केंद्र का भी दौरा किया, जहां उन्हें केंद्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।इंडोनेशियाई टीम ने गाजियाबाद के आपूर्ति विभाग की व्यवस्था और तकनीकी उपयोग को सराहा और कहा कि यह प्रणाली पारदर्शिता और लाभार्थियों तक सीधा लाभ पहुंचाने का बेहतर उदाहरण है। प्रशासनिक टीम रही मौजूद इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी श्री अमित कुमार तिवारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री आनंद प्रभु सिंह, पूर्ति निरीक्षक श्रीमती प्रियंका राय, श्री नूर फातिमा, श्री सुत्यप्रकाश मालवीय और आपूर्ति विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।