
● डॉ आशीष गौतम ने रोबोटिक सर्जरी के लाभों और भविष्य पर दिया विस्तृत व्याख्यान
● पेट, पित्त की थैली, हर्निया और मोटापा जैसे आप्रेशन में रोबोटिक्स का बढ़ता उपयोग
● 80 से ज्यादा डॉक्टरों ने मीटिंग में लिया हिस्सा, डॉ अनुज त्यागी और डॉ अनुज गौड़ का सम्मान
● डॉ अतुल अग्रवाल ने मीटिंग का संचालन किया, डॉ अनुज गौड़ ने किया धन्यवाद ज्ञापन
गाजियाबाद। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (NIMA) की मीटिंग हाल ही में गाज़ियाबाद में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ अनुज त्यागी ने की। इस बैठक में देश के प्रसिद्ध वैरिएट्रिक, रोबोटिक और लेप्रोस्कोपिक सर्जन और मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज के सीनियर डायरेक्टर डॉ आशीष गौतम ने रोबोटिक सर्जरी पर विस्तृत चर्चा की। डॉ आशीष गौतम ने अपने व्याख्यान में कहा कि रोबोटिक सर्जरी चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आ रही है, जो डॉक्टरों और मरीजों दोनों के लिए अधिक सटीकता और सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पेट, पित्त की थैली, हर्निया और मोटापे जैसे कई आप्रेशन रोबोटिक तकनीकी के जरिए आसानी से किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस तकनीक के माध्यम से मरीजों को कम दर्द, जल्दी रिकवरी और बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। बैठक में आसपास के क्षेत्रों जैसे मुरादनगर, मोदीनगर, और बुलंदशहर से लगभग 80 से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। मीटिंग का संचालन डॉ अतुल अग्रवाल ने किया। बैठक के अंत में डॉ आशीष गौतम ने चिकित्सक डॉ अनुज त्यागी और डॉ अनुज गौड़ का सम्मान किया। साथ ही, डॉ अनुज गौड़ ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए इस मीटिंग के सफल आयोजन का श्रेय सभी आयोजकों और भाग लेने वालों को दिया।