होटल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार, 5 महिलाएं रेस्क्यू




गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल क्लासिक रेजिडेंसी के अंदर संचालित अनैतिक देह व्यापार के रैकेट का खुलासा किया है। यह होटल शहीदनगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है, जहां भोली-भाली गरीब महिलाओं को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेला जा रहा था। गोपनीय सूचना पर कार्रवाई 22 मार्च 2025 को साहिबाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि होटल क्लासिक रेजिडेंसी में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव के निर्देशन में एक पुलिसकर्मी को सादे कपड़ों में सत्यापन के लिए भेजा गया। सूचना की पुष्टि होते ही थाना प्रभारी साहिबाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल पर छापा मारा। 12 गिरफ्तार, 5 महिलाएं रेस्क्यू छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से 5 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया और अनैतिक व्यापार में लिप्त 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें होटल मैनेजर, ब्रोकर और ग्राहक शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान होटल मैनेजर रामचंद्र यादव, राजू यादव, ब्रोकर: संजय गुप्ता, मसारिफ, अजय, फिरासत अन्य राहुल, अमन, तुषार, ताजुद्दीन, राजू पाल, टिंकू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।व्हाट्सएप के जरिए होता था सौदा पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि होटल मालिक जितेंद्र कुमार महेश्वरी के निर्देश पर मैनेजर और ब्रोकर ग्राहकों के लिए महिलाओं की व्यवस्था करते थे। व्हाट्सएप पर महिलाओं की तस्वीरें भेजकर सौदे तय किए जाते थे। हर दिन होटल में 30 से 35 हजार रुपये की अवैध कमाई होती थी, जिसमें से मालिक खुद 9,000 रुपये रखता था, बाकी रकम मैनेजर और ब्रोकरों में बांटी जाती थी। होटल मालिक की तलाश जारी पुलिस ने अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 3/4/5/6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। होटल मालिक जितेंद्र कुमार महेश्वरी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Please follow and like us:
Pin Share