
गाज़ियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-2 ए में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए आवास विकास परिषद ने सील किया था। परिषद अभियंता का आरोप है कि पूर्व में बिल्डर के खिलाफ अवैध निर्माण करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आवास विकास परिषद के अवर अभियंता अखिलेश दत्त शांडिल्य ने भूखंड संख्या पीएच-4 और पीएच-5 पर आविप की सीलिंग तोड़कर अवैध निर्माण करने पर मामले की शिकायत पुलिस से की। अवर अभियंता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि निरीक्षण के दौरान वसुंधरा सेक्टर-दो ए स्थित आदित्य जैन के प्लॉट पर अवैध रूप से निर्माण होना पाया गया था। इस दौरान मामले में कार्रवाई करते हुए निर्माण को सील कर दिया गया था। आरोप है कि इसके बावजूद आरोपी ने सीलिंग तोड़कर निर्माण कार्य जारी रखा। उन्हाने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी बिल्डर आदित्य जैन के खिलाफ पहले भी अवैध निर्माण करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बावजूद इसके आरोपी लोगों की जान जोखिम में डालकर अवैध निर्माण कर रहा है। इस दौरान मामले में शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।