

● शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, केमिकल ड्रम फटने से आग ने लिया विकराल रूप
● आसपास के मकान, बैंक व रेस्टोरेंट खाली कराए गए
● दमकल विभाग की डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर नमो भारत स्टेशन के पास स्थित महावीर कार पेंट गोदाम में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के मकान, बैंक और रेस्टोरेंट को तुरंत खाली कराया गया। दमकल विभाग की टीम करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मोदीनगर क्षेत्र में अंबर सिनेमा के सामने स्थित इस बड़े गोदाम में पेंट और केमिकल की बड़ी मात्रा में स्टोरेज था। शॉर्ट सर्किट के कारण पेंट के डब्बों में आग लग गई, जिससे पूरा गोदाम चपेट में आ गया। फायर टेंडरों की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि मोदीनगर के अलावा अन्य स्थानों से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं। टीम ने आसपास की इमारतों को बचाते हुए करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गोदाम में रखे दो केमिकल ड्रम फट गए, जिससे आग और फैल गई। आग से भारी नुकसान, राहत कार्य जारी हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गोदाम में रखा लाखों रुपये का पेंट और केमिकल जलकर राख हो गया। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।