गाजियाबाद की फैक्ट्री में भीषण आग, कई जिलों से मंगाए गए फायर टेंडर, बड़ा हादसा टला



● समय पर पहुंची दमकल की टीमों ने दूसरे कारखानों तक आग फैलने से रोका
● कोई जनहानि नहीं, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टला



गाजियाबाद। रविवार तड़के अजंता कंपाउंड, लोनी रोड, मोहन नगर साइट-2 स्थित एक अगरबत्ती और सेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही साहिबाबाद फायर स्टेशन से दो दमकल वाहन मौके के लिए रवाना किए गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचने पर आग की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सहायता के लिए कई जिलों से फायर टेंडर मंगाए गए। वैशाली, कोतवाली, लोनी, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़ और शिप्रा मॉल से कुल 10 से अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। घटनास्थल पर भारी धुएं के कारण दमकलकर्मियों को BA सेट का उपयोग करना पड़ा। फोम और पानी की मदद से आग को चारों ओर से घेर कर बुझाया गया। गुप्ता एरोमेटिक फैक्ट्री से सटी जेपीएस इंजीनियरिंग कंपनी में भी आग फैल गई थी, लेकिन समय रहते उसे काबू में कर लिया गया।इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की तत्परता से पास की अन्य फैक्ट्रियों को भी सुरक्षित रखा गया। घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति सामान्य की गई।

Please follow and like us:
Pin Share