गाजियाबाद में अलग-अलग इलाकों में भीषण आग, ट्रक और फ्लैट जलकर खाक

PU


सोवियर पार्क सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
वृंदावन गार्डन की पार्किंग में भीषण आग, 6 ट्रक जलकर खाक
राजनगर एक्सटेंशन स्थित फार्म हाउस में भीषण आग, जांच जारी



गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों पर भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आईं, जिससे शहर में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं का गुब्बार आसमान में छा गया, जिसे देखकर लोगों में दहशत फैल गई। बृहस्पतिवार सुबह ट्रांस हिंडन इलाके की सोवियर पार्क सोसाइटी में एक फ्लैट में आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।इसके बाद साहिबाबाद के राजबाग वृंदावन गार्डन क्षेत्र में पार्किंग में आग लगने की खबर आई। आग इतनी भीषण थी कि वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अंदर खड़े कई ट्रक भी आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के बाद रह-रहकर धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे सिलेंडर फटने का अंदेशा जताया जा रहा है।6 ट्रक आग की चपेट में आए राजबाग कॉलोनी ट्रांसपोर्ट रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ, जहां वृंदावन गार्डन के पास स्थित गोदाम में खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 6 ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि वे उसे नियंत्रित नहीं कर सके। फार्म हाउस में भीषण आग, आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर दोपहर में राजनगर एक्सटेंशन स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस में भी आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि आग की घटनाओं की जांच की जा रही है। आग किन कारणों से लगी, यह विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत दमकल विभाग को सूचित करने की अपील की है।

Please follow and like us:
Pin Share