मीना मंच सुगमकर्ताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न, महिला व बालिका शिक्षा पर दिया गया जोर



गाजियाबाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र, रजापुर में मीना मंच सुगमकर्ताओं के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान जी ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य मीना मंच की गतिविधियों की समीक्षा करना, प्रशिक्षण देना तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुगमकर्ताओं को सम्मानित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत में ब्लॉक जेंडर नोडल रेनू चौहान ने सभी उपस्थित सुगमकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मीना मंच की गतिविधियों तथा टूल 10 भरने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात जेंडर नोडल मीना कुमारी ने मीना मंच के गठन और अरमान मॉड्यूल के विभिन्न सत्रों पर चर्चा की। जेंडर नोडल अंशु सिंह व नीतू सिंह ने प्रगति के पंख मॉड्यूल पर प्रभावी प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा। जिला जेंडर नोडल पूनम शर्मा ने बालिकाओं एवं महिलाओं के अधिकारों, उनके लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नम्बरों और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें नियमित रूप से समाज के कमजोर वर्ग, विशेषकर महिलाओं के बीच जाकर उनके अधिकारों की जानकारी देनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहा सभी सुगमकर्ताओं का सम्मान। खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान जी एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुदगल जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सभी सुगमकर्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा, हमारे शिक्षक जिस ऊर्जा, उत्साह और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है। शिक्षकों की यह भूमिका समाज के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। डीसी कुणाल मुदगल ने अपने वक्तव्य में बताया कि जनपद के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को उच्चीकृत कर दिया गया है, जहां कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए निःशुल्क शिक्षा और आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अपने समापन भाषण में खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान जी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला व बालिका सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे अपने विद्यालयों और गाँवों में इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम में नेहा, अर्चना, प्रियंका, बबिता, उमा शर्मा, नविता, अंजू, सुनीता, राखी सहित अनेक सुगमकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीआरसी स्टाफ रविंदर व आरेख का विशेष योगदान रहा।

Please follow and like us:
Pin Share