
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में रविवार को हरिनाम संकीर्तन और आध्यात्मिक चर्चा का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इस्कॉन टेम्पल, राजनगर के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:30 बजे हरिनाम संकीर्तन के साथ हुई। इसके पश्चात आध्यात्मिक चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र, हरिनाम की महिमा और नाम-जप पर विस्तृत संवाद हुआ। अंत में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ह्रदय परमात्मा दास ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा, प्रकृति के तीन गुण – सत, रज और तम मनुष्य को बांधते हैं, लेकिन यदि हम इन गुणों से ऊपर उठकर भगवान के लिए कर्म करें, तो मुक्ति संभव है।उन्होंने यह भी कहा कि भक्तों का संग ही ऐसा माध्यम है जिससे कठिन से कठिन साधना भी सहज हो जाती है। उन्होंने आगे बताया कि भगवान के साकार रूप से गोविंद, कृष्ण, राम, श्यामसुंदर, गोपाल आदि में भक्ति करना, ईश्वर से जुड़ने का सर्वोत्तम मार्ग है। “जितना हम भगवान द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलेंगे, उतना ही हम उनके प्रिय बनते जाएंगे,” उन्होंने कहा।कार्यक्रम में गौरव बंसल, जगदीश चंद वर्मा, राहुल त्यागी, अमित अग्रवाल, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और अध्यात्म की इस अनुभूति का लाभ उठाया।