
गाजियाबाद। इंदिरापुरम इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय जिम ट्रेनर गणेश शर्मा की वर्कआउट के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव जिम के चेंजिंग रूम में पड़ा मिला। जिम मालिक और अन्य लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वर्कआउट से पहले पिया था तरल पदार्थ जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम के न्याय खंड-3 में रहने वाले गणेश शर्मा शक्ति खंड-2 स्थित “फिटनेस वन” जिम में बतौर ट्रेनर काम कर रहे थे। जिम मालिक ओमप्रकाश ने बताया कि गणेश ने 10 दिन पहले ही नौकरी शुरू की थी।सोमवार को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद गणेश ने रात 9 बजे खुद का वर्कआउट शुरू किया। इससे पहले उन्होंने एक प्रोटीन शेक या किसी अन्य तरल पेय का सेवन किया था। बताया जा रहा है कि यह पेय उन्होंने रोजमर्रा की तरह पिया था, जो आमतौर पर जिम करने वाले लोग लेते हैं। वर्कआउट के बाद गणेश चेंजिंग रूम में गए, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आए। जब जिम स्टाफ ने जाकर देखा तो गणेश अचेत अवस्था में मिले। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ गणेश शर्मा अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनके पिता की 2020 में बीमारी के चलते मौत हो गई थी। घर में अब उनकी 47 वर्षीय मां पार्वती ही रह गई हैं, जिनका एकमात्र सहारा गणेश थे। बेटे का शव देख मां बेसुध होकर गिर पड़ीं।स्थानीय लोगों के मुताबिक, गणेश का परिवार करीब 24 साल पहले इंदिरापुरम आया था। पिता की मौत के बाद गणेश ने अपनी पढ़ाई छोड़कर नौकरी शुरू की, ताकि अपनी मां का सहारा बन सकें। पुलिस जांच में जुटी, जिम मालिक से पूछताछ जारी पुलिस ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। जिम मालिक ओमप्रकाश और जिम के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। गणेश ने जो तरल पदार्थ पिया था, उसकी भी जांच कराई जा रही है।एसीपी इंदिरापुरम ने बताया,मौत का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। विसरा जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।