
गाजियाबाद के कक्षा 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद
गाजियाबाद। – कड़ाके की ठंड के चलते गाजियाबाद जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों बढ़ा दी है। आठवीं तक के सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गयी है।जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि डीएम के निर्देश पर स्कूलों को बंद कराया गया है। सभी बोर्डों के सरकारी, गैर-सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा। इसके साथ ही कक्षा नौ से 12 तक के छात्र स्कूलों में नौ बजे से ही आ सकेंगे। नौ बजे से पहले छात्रों को बुलाने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा। बता दें कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पहले से ही 15 जनवरी तक के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया है और कोल्ड डे की संभावना जताई है।इससे पहले भारी बारिश की आशंका के चलते 5 जनवरी तक स्कूल बंद रखे गए थे। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी।