
क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी की पहचान जसविन्दर गौतम उर्फ जस्सी (उम्र 23 वर्ष), पुत्र सतीश कुमार, निवासी सेक्टर-12 प्रताप विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। फिलहाल वह सिद्धार्थ विहार क्षेत्र में रह रहा था।
पुलिस टीम ने आरोपी को रिछपाल गढ़ी की पुलिया के पास से पकड़ा। उसके कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल थाना बिसरख (गौतमबुद्धनगर) क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसकी नंबर प्लेट आरोपी ने हटा दी थी ताकि पुलिस की पकड़ में न आए। आरोपी वाहन को बेचने की फिराक में था, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने उक्त बाइक कुछ महीने पहले चोरी की थी और नंबर प्लेट हटा दी थी ताकि पकड़ा न जा सके। वह इससे पहले भी थाना विजयनगर क्षेत्र में वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में वर्तमान बरामदगी को लेकर एक अभियोग दर्ज किया गया है, जबकि थाना विजयनगर में चोरी के तीन अभियोग और एक आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।