
गाजियाबाद – कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस ने 8 मार्च 2025 को शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 589 लोगों को हिरासत में लिया गया, जो सड़क किनारे व शराब ठेकों के पास खुलेआम शराब का सेवन कर रहे थे, जिससे राहगीरों को असुविधा हो रही थी। पुलिस ने इन सभी व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराकर 34 पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की।
यह अभियान पुलिस के तीनों जोनों— ट्रांस हिंडन जोन, नगर जोन और ग्रामीण जोन—में एक साथ चलाया गया। इस दौरान सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों ने सघन चेकिंग की।
तीनों जोनों में हुई कार्रवाई का ब्यौरा:
ट्रांस हिंडन जोन:
• इंदिरापुरम – 27
• कौशांबी – 32
• खोड़ा – 21
• साहिबाबाद – 19
• लिंक रोड – 22
• शालीमार गार्डन – 17
• टीलामोड़ – 16
कुल – 154 व्यक्तियों पर कार्रवाई
नगर जोन:
• कोतवाली नगर – 60
• विजयनगर – 70
• सिहानी गेट – 31
• नंदग्राम – 52
• कविनगर – 31
• मधुबन बापूधाम – 29
कुल – 273 व्यक्तियों पर कार्रवाई
ग्रामीण जोन:
• लोनी – 18
• ट्रोनिका सिटी – 21
• अंकुर विहार – 15
• लोनी बॉर्डर – 06
• मसूरी – 15
• मुरादनगर – 34
• मोदीनगर – 19
• निवाड़ी – 05
• भोजपुर – 11
• वेव सिटी – 04
• क्रॉसिंग रिपब्लिक – 14
कुल – 162 व्यक्तियों पर कार्रवाई
गाजियाबाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने जैसी गतिविधियों से बचें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो।